रसड़ा (बलिया)। नगर स्थित पुरानी संगत मुहल्ला में शनिवार की शाम एक किशोरी खाना बनाते समय झुलस गयी.
108 एम्बुलेंस की मदद से परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाए. किशोरी की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. मुहल्ला पुरानी संगत में सोना (17) पुत्री दिनेश गोड़ स्टोव पर खाना बना रही थी, इसी दौरान वह हादसे में झुलस गयी.