माँ की डांट से घर से भागी किशोरियों को वाराणसी केंट से किया गया बरामद
बलिया. बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को रहस्यमय ढंग से गायब दो किशोरियों को गुरुवार की शाम राजकीय रेलवे पुलिस वाराणसी कैंट स्टेशन से कस्टडी में ले लिया. इसकी सूचना बैरिया पुलिस को दी. पुलिस ने परिजनों के साथ वाराणसी से थाने वापस लाई.
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि दोनों किशोरिया (क्रमशः 13 वर्ष व 15 वर्ष) अपने घर से मंगलवार को रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी. दोनों के परिजनों ने बुधवार को बैरिया थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस ने दोनों किशोरियों का फोटो व अन्य दस्तावेज पुलिस पोर्टल पर डाला था. इसकी सूचना पुलिस ने जीआरपी व आरपीएफ वारणसी व गोरखपुर को दिया था.
दोनों किशोरियों की वाराणसी कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने पहचान कर अपने हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना बैरिया पुलिस को दिया. बैरिया पुलिस के साथ वाराणसी पहुंचकर दोनों किशोरियों के परिजनों ने दोनों को अभिरक्षा में लेकर शुक्रवार को बैरिया थाने ले आई. आवश्यक पूछताछ व लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने दोनों किशोरियों को परिजनों को सौंप दिया.
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि देर तक सोने के लिए मां की डांट पर एक किशोरी घर से भाग गई थी. जबकि दूसरे को घरेलू काम नहीं करने पर मां ने डाटा था.
इससे वह भी नाराज होकर घर से चली गई थी. दोनों की मुलाकात सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर हुई थी, जहां से दोनों एक साथ पवन एक्सप्रेस पड़कर वाराणसी चली गई थी. वहां जीआरपी ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.
-
बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/