सिकंदरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मालदा में घर में सोई बालिका को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया. परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लेकर पहुंचे. गंभीर अवस्था में वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
मालदा निवासी कमल कांत वर्मा की 14 वर्षीय पुत्री सीपू वर्मा रविवार की देर शाम खाना खा अपने कमरे में सो रही थी.अचानक रात के लगभग 2:00 बजे वह कमरे में चीखने चिल्लाने लगी. मौके पर दौड़कर पहुंचे परिजनों ने देखा कि बगल के एक छेद से सर्प निकल कर जा रहा है. परिजनों ने अनुमान लगाया कि उसे सर्प ने ही डंस लिया होगा. वे तत्काल उसे बाहर लाकर झाड़ फूंक शुरू कर दिए. ठीक नहीं होने पर अगले दिन सुबह परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लेकर पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर होती हुई स्थिति को देखकर डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.