

ग्रामीणों ने काफी देर तक किया चक्का जाम, लग गई वाहनों की लम्बी कतार
बैरिया(बलिया)। हाइवे पर बैरिया-मांझी मार्ग के ठेकहां मोड़ पर टैम्पू व बाइक के आमने सामने हुई टक्कर में 19 वर्षीय युवक कि मौत हो गयी. युवक कि मौत के बाद ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया. सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गया. सीओ बैरिया उमेश यादव ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. पुलिस ने युवक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

यादव नगर चाँद दियर निवासी धीरज यादव पुत्र शम्भू नाथ यादव अपने चचेरे भाई मिथिलेश यादव पुत्र धनजी यादव को पीछे बैठकर बाइक से टोला शिवनराय गेहूं पिसवाने के लिए जा रहा था. वह अभी ठेकहां मोड़ पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैम्पू ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. टैम्पू के जोरदार टक्कर से वह दूर जाकर गिरा. उधर से गुजर रहे पुलिस कि नजर उक्त युवक पर पड़ी उन्होंने तत्काल उसे सीएचसी सोनबरसा पहुँचाया. जहाँ डाक्टरों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया.घटना से नाराज ग्रामीणों ने घण्टो एनएच जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम से हाइवे पर गाड़ियों कि लम्बी कतार लग गयी. बैरिया के अलावे हल्दी, रेवती, व दोकटी के थानाध्यक्ष मौके पर पहुँचे थे.