बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मुनि छपरा निवासी सुरेंद्र तिवारी का 12 वर्षीय पुत्र दीपक तिवारी की गंगा में डूबने से मौत हो गई. वह हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी भुवनेश्वर चौबे के यहां आया हुआ था. सोमवार को गंगा नदी में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया. घाट पर मौजूद लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.