


राजकीय सम्मान के साथ मृतक अवनीश दुबे को दी गई अश्रुपूरित अंतिम विदाई
शव यात्रा में सैकड़ो हुए शामिल
बिल्थरारोड (बलिया). अज्ञात वाहन से हुई पुलिस आरक्षी अवनीश दूबे (27) की मौत के बाद शव को घने कोहरे के बीच सोमवार की बीती रात कौशांबी पुलिस द्वारा उसके घर बेल्थरारोड लाया गया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी एवं उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक डी.के. श्रीवास्तव संग पुलिस के जवानों ने कंधा देकर यहां घाघरा नदी के किनारे शव दाह स्थल तक पहुंचाया. यहां पर सशस्त्र पुलिस ने शव की सलामी भी दी.
शव यात्रा में बाईक पर सवार युवकों द्वारा अवनीश दूबे अमर रहे के नारों से इलाका गूंज उठा था. मुखांग्गिनी मृतक के छोटे भाई पवन दूबे ने दिया.
जानकारी के अनुसार कौशाम्बी जिले में सोमवार की बीती रात करीब 3 बजे अज्ञात वाहन से जानबूझ कर की गयी ड्यूटी के दौरान थाना सराय अकील के पटेल चौराहे पर पुलिस आरक्षी अवनीश दूबे की गयी हत्या की घटना ने पुलिस मुहकमें सहित क्षेत्रवासियों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है. पोस्टमार्टम के बाद कौशाम्बी पुलिस के जवानों संग उसके शव को पुलिस वाहन से यहां बेल्थरारोड नगर स्थित मधुबन रेलवे ढाला के पास उसके घर सोमवार की बीती रात लाया गया जहां शव पहुंचते ही हाहाकार मच गया. वहां पर मौजूद सभी की आंखे नम थी.
घर से राजकीय सम्मान के साथ शव यात्रा निकाली गयी. शव यात्रा में पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी व उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक डी.के. श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ चल रहे थे. बाईक पर सवार युवकों द्वारा अवनीश दूबे अमर रहे के गगन भेदी नारे लगा रहे थे.नारों से पूरा इलाका गूंज उठा था.
भाजपा नेता एवं बेल्थरारोड विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी छट्ठू राम, पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी भी शव यात्रा में शामिल होकर दुःख ब्यक्त करते हुए शोक श्रद्धांजलि अपित की.
इस शव यात्रा में संतोष मोदनवाल उर्फ सोनू, विजय यादव राजपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजपुर, रामाश्रय यादव उर्फ फाइटर, राजाराम यादव, डा एस.एन. यादव, राहुल गौंड, आफताब अहमद, दुर्गेश यादव उर्फ बड़े, अनिल कनौजिया, ग्राम प्रधान रामाधार राजभर, सोनू मद्धेशिया, अंशू दूबे, राजनारायण पाण्डेय, फैयाज अहमद, उदित नारायण, आशीष कुमार, लक्ष्मी मद्धेशिया, नीरज तिवारी, अंजनी ठाकुर आदि शामिल रहे। मृतक के ज्येष्ठ भाई जगमोहन दूबे लखनऊ जिले में उप निरीक्षक पद पर तैनात हैं। घटना की सूचना पाकर वे भी शव यात्रा में शामिल हुए.
विभागीय सूचना के अनुसार मृत आरक्षी अवनीश दूबे तिलहापुर पुलिस चौकी पर तैनात था. वहीं चौराहे पर पीकेट ड्यूटी पर तैनात था.

-
बेल्थरा रोड से उमेश कुमार गुप्त की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/