भोजन के पैकेट पहुंचाने में शिक्षकों ने झोंकी ताकत

दुबहर (बलिया)। ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर के देखरेख में चल रहे बाढ़ सहायता केंद्र दुबहर एवं बसरिकापुर में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन का पैकेट व अन्य राहत सामग्री पहुंचाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, सुखपुरा ने भी बाढ़ पीड़ितों को भोजन के 1600 पैकेट वितरित किया. वितरण करने गई टीम में अभय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह (प्रबन्धक), . जयशंकर यादव,.छोटे आदि शामिल थे. इस टीम ने दौलतपुर, इटही, लठ्ठुपुर, गोपालपुर आदि गांवों में नाव से जाकर राहत सामग्री बाटी. (फोटो – बलिया लाइव)
महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, सुखपुरा ने भी बाढ़ पीड़ितों को भोजन के 1600 पैकेट वितरित किया. वितरण करने गई टीम में अभय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह (प्रबन्धक), . जयशंकर यादव,.छोटे आदि शामिल थे. इस टीम ने दौलतपुर, इटही, लठ्ठुपुर, गोपालपुर आदि गांवों में नाव से जाकर राहत सामग्री बाटी. (फोटो – बलिया लाइव)
खुद ही बाढ़ पीड़ित हैं ये राहत बांटने वाले – बीआरसी, दुबहर के  मेन गेट पर खड़े खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार, विद्यासागर गुप्त, अखिलेश सिंह और सुभाष पांडेय. (फोटो – बलिया लाइव)
खुद ही बाढ़ पीड़ित हैं ये राहत बांटने वाले – बीआरसी, दुबहर के मेन गेट पर खड़े खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार, विद्यासागर गुप्त, अखिलेश सिंह और सुभाष पांडेय. (फोटो – बलिया लाइव)

इसे भी पढ़ें  – पीड़ितों की मदद के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कसी कमर

मंगलवार को भोजन पैकेट से भरे वाहनों को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार और एडीएम के जिला समन्वयक अजीत पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दुबहर एवं बेलहरी शिक्षा क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह के निर्देशन में भोजन पैकेट बनाने तथा बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.

इसे भी पढ़ें – बलिया की माटी को सलाम कर बीएसए रियो रवाना

इसकी क्षेत्र में चर्चा भी है और इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की जा रही है. बाढ़ राहत केंद्र के संचालन में सह समन्वयक विद्यासागर गुप्त, विजय प्रकाश, अखिलेश सिंह, सुभाष पांडेय आदि का योगदान सराहनीय रहा.

इसे भी पढ़ें – 400 शिक्षकों के चौखट पर पहुंचा ‘परवाना’

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’