शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया समानित

 

बलिया. जे एन सी यू में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन 
बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने परिसर के शिक्षकों के साथ पूरे शिक्षक समुदाय को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं. कहा कि शिक्षक राष्ट्र और समाज का निर्माता होता है. विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को गढ़ने में उसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है. शैक्षणिक निदेशक डाॅ. पुष्पा मिश्रा ने कहा कि शिक्षक के प्रयासों से ही विद्यार्थी को सफलता प्राप्त होती है.

विद्यार्थी के चरित्र के निर्माण में शिक्षक का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है. अंग्रेजी विभाग मे छात्र – छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार चौबे ने कहा कि विभाग में एक स्वस्थ सांस्कृतिक परम्परा की नींव डालनी होगी जिससे कि नवागत छात्र -छात्राएँ अपने वरिष्ठों से सीख सकें तथा परम्परा का उत्तरोत्तर निर्वहन करें. डॉ चौबे ने सभी साथी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें मिलजुलकर विभाग एवं विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाना होगा. सबके साथ से ही सबका विकास सम्भव होगा.

डॉ. नीरज कुमार सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अच्छे अंक ला कर सभी बच्चे विभाग एवं विश्वविद्यालय के साथ – साथ अपने परिवार का भी नाम रोशन करें. शिक्षक दिवस का आयोजन कृति, नम्रता, अंकिता, ताज़ीम, संजु, मुस्कान, साक्षी, सहाना, एवं आशीष द्वारा किया गया.

इस अवसर पर विवि परिसर के विद्यार्थियों को तनिष्क कंपनी के द्वारा सम्मानित किया गया. तनिष्क के कर्मचारी आदित्य पाण्डेय, मो. रज़ा एवं नेहा द्वारा परिसर के प्राध्यापकों को पुष्पगुच्छ एवं उपहार प्रदान किये गये. परिसर में कृषि, समाजकार्य, हिन्दी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र आदि विभिन्न विभागों में भी शिक्षक दिवस का आयोजन किया किया गया.

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डाॅ. संदीप यादव, डाॅ. रजनी चौबे, डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय आदि प्राध्यापक सम्मिलित रहे.

इनसेट….
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया समानित
बलिया. भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद् डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी क्रम में मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक जाकिर हुसैन के द्वारा आज शिक्षकों को सम्मानित किया गया आपको बता दे कि इससे कार्यक्रम का आयोजन महावीर घाट स्थित नारायण पाली प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित किया गया जहां आधे दर्जन शिक्षकों को डायरी कलम और पुष्प देकर सम्मानित किया. जाकिर हुसैन ने शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ही कहा कि शिक्षकों के ऊपर देश के भविष्य के जिम्मेदारी है.

इनसेट…..
शिक्षक को किया समानित
बलिया.  शिक्षक दिवस के अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकली में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया‌. इसमें समाजिक विषय के अध्यापक संतोष पाण्डेय को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. उनके प्रयास से सभी बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में समाजिक विषय में अस्सी प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. जबकि एक बच्चा आशिष कुमार ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इस मौके पर एसबीआई लाईफ से श्री अरविन्द तिवारी जी एवं जीतेन्द्र पाण्डेय जी प्रधानाचार्य सुनील पाण्डेय , अध्यापक प्रदीप तिवारी , जीतेन्द्र राय, वीरेन्द्र तिवारी, अनिल पाण्डेय, रमेश कुमार, धर्मवीर यादव, शाहिद अंसारी, मन्नू कुमार एवं सभी कर्मचारी एवं बच्चे उपस्थित रहे.

इनसेट….
शिक्षक दिवस पर विद्यालयों पर गुरुओं को किया समानित

बलिया, रसड़ा. शिक्षक दिवस पर विद्यालयों पर गुरुओं को सम्मानित कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इमामिया इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण में बतौर मुख्य अतिथि अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ़ कमलेश यादव ने मां सरस्वती और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया. इस मौके पर प्रबंधक मुजतबा हुसैन, अंजनी कुमार पाडे़य, सैयद अहमद, राम जी सिंह, अश्वनी तिवारी, सरफुद्दीन अंसारी, असगर अली, आदि लोग उपस्थित रहे.

उधर पकवाइनार स्थित इंद्रासन मेमोरियल जन सहयोग कालेज के प्रांगण में भी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एवम प्रवंधक शिवेन्द्र बहादुर सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया. छात्रों ने गुरुओं को सम्मानित किया. इस मौके प्रबंधक विनय कुमार सिंह, रेनू सिंह, प्रधानाचार्य रजत सिंह, उमेश सिंह, आदि उपस्थित रहे.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’