देवेन्द्र पीजी कालेज के परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस

बेल्थरारोड, बलिया. देवेन्द्र पी जी कालेज के परिसर में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक -पर्व के पावन अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वन्दना के साथ हुआ.

 

उसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।सौभाग्य से आज के पावन अवसर पर सतीश चंद्र पीoजीo काॅलेज बलिया के समाजशास्त्र विभाग के डाॅ. संजय कुमार शर्मा एवं डाॅ. आशुतोष यादव भी उपस्थित रहे.

 

डाॅ. शिवाकान्त मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता होता है. आज संसार में जो ज्ञान का आलोक फैला है, उसका श्रेय शिक्षकों को ही जाता है. समूचे जगत में शिक्षक पूज्य है.

 

डाॅ. वीरेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन प्रत्येक शिक्षक को स्वमूल्यांकन भी करना चाहिए और समाज में अपने शिक्षण -व्यवहार से सदैव आदर्श स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए.

स्वामी विवेकानन्द का उद्धरण देते हुए कहा कि सबसे बड़ा गुरू आप सभी का अन्तर्मन है,जो प्रत्येक अच्छे कार्य को प्रोत्साहित करता है और बुरे को सदैव धिक्कारता है.

 

प्राचार्य डॉ. हरेराम सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्र- छात्राओं को सदैव शिक्षकों को सम्मान देना चाहिए, जो छात्र शिक्षकों को सम्मान नहीं देगा वह कभी भी अपने लिए सम्मान अर्जित नहीं कर सकता है.

 

गुरूओं का अनुकरण कर शिष्य अपने जीवन को सवारता है. आज के सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. हरेराम सिंह और संचालन डाॅ. मुकेश कुमार झा ने किया.

 

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’