बलिया लाइव स्पेशल: शिक्षकों-कर्मचारियों ने चेताया, पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुआ तो 2024 में सरकार के खिलाफ करेंगे मतदान

Ballia Live Special: Teachers and employees warned, if old pension is not restored, they will vote against the government in 2024.
शिक्षकों-कर्मचारियों ने चेताया, पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुआ तो 2024 में सरकार के खिलाफ करेंगे मतदान
 पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों व शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में तीन घंटे धारण किया मौन
सरकार के विरुद्ध किया अहिंसात्मक आंदोलन का आगाज
कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया था सुरक्षा के बंदोबस्त

बलिया. मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ व पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के प्रदेश व्यापी आह्वान पर शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ से जुड़े सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से मौन धरना दिया जहां अपनी मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजने के लिए जिलाधिकारी को सौंपा.

उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कलेक्ट्रेट को बंद कर दिया. जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एकत्रित होकर कर्मचारियों व शिक्षकों ने मुंह पर सफेद पट्टी बांध ली.

Ballia Live Special: Teachers and employees warned, if old pension is not restored, they will vote against the government in 2024.

दोपहर एक बजे से तीन बजे तक सभी कर्मचारी मौन धारण किए रहे. इसके बाद 22 सूत्री मांगों के समर्थन में सभा की और मांगों का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा.

धरना सभा को संबोधित करते हुए कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कौशल कुमार उपाध्याय ने कहा कि कलेक्ट्रेट कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के साथ-साथ अपने 22 सूत्री मांगों के लिए 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक वर्क फार रुल’ का आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाया. अब चेतावनी के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय को बंद कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
चेताया कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी किया जाएगा. संयुक्त मंच के संयोजक व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री वेद प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हमें एनपीएस को लेकर कोई सुझाव या संसोधन मंज़ूर नहीं है.पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए.

इसलिए आज हम सभी देश मौन व्रत धारण कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र सरकार का ध्यानाकर्षण कर रहे हैं. यदि 2024 के चुनाव से पूर्व पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो सपरिवार सरकार के विरुद्ध हम सभी मतदान करने के लिए तैयार हैं.

Teachers and employees warned that if old pension is not restored, they will vote against the government in 2024.

सभा में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री सुशील पांडेय कांन्ह जी, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश राय, महासचिव अवनीश कुमार पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, जिला मंत्री राजेश पाण्डेय, संजय भारती, अशोक कुमार केशरी, हरिमोहन सिंह, रफीउल्लाह, अजीत प्रताप यादव, बसंती मिश्रा, विजयपाल सिंह, मनीष गुप्ता, जनार्दन यादव, दिनेश प्रताप, अनिल सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, शिवाजी सिंह, विवेक श्रीवास्तव, देवेंद्र तिवारी, बी सिंह, विनोद मिश्रा, दिलीप श्रीवास्तव, वाईडी मिश्रा, जितेंद्र कुमार, राजकुमार, संजीव चौबे, शशि सिंह, आशुतोष सिंह, शैलेश श्रीवास्तव, अफजल खान, दद्दन भारती, हरेंद्र प्रताप, अनूप सिंह, राम प्रताप सिंह, कमलेश तिवारी, रवि शंकर गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव अभिषेक सिंह आदि थे.

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’