बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के टगुनिया स्थित रामऔतार इण्टर कालेज के प्रबन्धक संजय यादव के भाई व इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक यादवेश सिंह यादव (30 वर्ष) का बृहस्पतिवार की सुबह बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे पीलिया रोग से एक सप्ताह से पीडित थे. उनके निधन की खबर सुनते ही उनके घर पर आने वालों का तांता लग गया.
बृहस्पतिवार को चैनपुर गुलौरा स्थित सरजू नदी के तट पर उनका अन्तिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उनके पिता रामरेखा यादव ने दी. यादवेश यादव की चार पुत्रियां है. 10 वर्ष पूर्व ही उनकी शादी हुई थी. अंतिम संस्कार के समय जिला पंचायत सदस्य अमरजीत यादव, टीएन यादव, छोटे यादव, हरिचरन यादव, दुर्गेश यादव, विजय, अभय मिश्रा, दिनेश यादव, अमरेश यादव सहित भारी संख्या में कालेजों के प्रबन्धक, प्रिंसिपल आदि मौजूद रहे.