- जिला अस्पताल व मंदिरों पर रोगियों में फल वितरित
बलिया। माध्यमिक शिक्षक संघ के कई बार जिलाध्यक्ष रहे शिक्षक वर्ग में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले स्व. लल्लन पांडेय की पुण्यतिथि रविवार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. उनकी पुण्यतिथि पर शहर के मंदिरों व जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया गया.
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. लल्लन पांडेय आजीवन शिक्षकों व कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ते रहे. वे शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए हर समय तत्पर रहते थे. आज के समय में उनकी कमी खल रही है. शिक्षक समाज में एकजुटता के प्रबल पैरोकार रहे. लल्लन पांडेय के पदचिन्हों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. इससे पूर्व शिक्षक नेता की याद में जिला चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय में मरीज़ों में तथा बालेश्वर मन्दिर रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर फल, ब्रेड व बिस्कुट आदि बांटा गया.
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री वेदप्रकाश पांडेय, अनिल सिंह, डॉ. छितेश्वरनाथ मिश्र, जितेंद्र यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगत नारायण मिश्र अजय पांडेय, पुट्टी दूबे, पंकज राय, अमित सिंह, रजनीश धर, शैलेश चौबे, संजीत यादव, कौशलेंद्र पाठक, राकेश उपाध्याय, मंगल सिंह सतीश सिंह, राघवेंद्र उपाध्याय, शैलेश श्रीवास्तव ‘मंटू’, रॉबिन पाण्डेय व जिमी सिंह आदि थे. आगंतुकों के प्रति आभार स्व. लल्लन पाण्डेय के अनुज प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ‘कान्ह जी’ ने प्रकट किया. स्वागत पुनीत प्रकाश पाण्डेय ने किया.