

बांसडीह : छेड़खानी से रोकने के कारण एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक को कुछ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बताते हैं कि एक कोचिग संस्थान के बाहर 12 वीं की छात्रा अपनी साइकिल खड़ी कर रही थी. तभी वहां बाइक पहुंचे तीन युवक छात्रा को छेड़ने लगे. छात्रा ने किसी तरह भागकर कोचिग में चली गयी. छात्रा ने कोचिग के शिक्षक और अपने परिवार वालों को घटना के बारे में बताया.
जब बाहर आकर शिक्षक युवकों से पूछताछ करने लगे तभी एक मनबढ़ युवक उनको ही पीटने लगा. इससे शिक्षक घायल हो गये. इस दौरान वहां पहुंचे ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ लिया.
मौके पर पहुंचे कोतवाल राजेश कुमार सिंह घायल शिक्षक को पीएचसी ले गये. इस दौरान दो युवको को गिरफ्तार कर लिया. तीसरा युवक मौके से फरार हो गया.

कोतवाल ने बताया की छात्रा के पिता की तहरीर पर खरौनी गांव के अंकित सिंह और विशाल सिंह के अलावा बांसडीह के उत्तर टोला निवासी ऋषि सिंह के खिलाफ पाक्सो एक्ट और मारपीट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया.
पुलिस ने अंकित और विशाल को जेल भेज दिया है. कोतवाल ने बताया की फरार युवक को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.