


खड़ी ट्रेक्टर-ट्राली से टकराकर कर लाइनमैन की मौत, दूसरा घायल
बलिया. हल्दी थाना क्षेत्र में बुधवार की रात करीब 8:30 बजे बलिया- बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग के बहादुरपुर चट्टी पर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाइक टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए.
दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया. जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया था वही दूसरे का इलाज चल रहा है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरिक्षण के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के निरुपुर निवासी संतोष राम (28)पुत्र स्व० गोसाई राम तथा संतोष राम (26)पुत्र अर्जुन राम किसी काम से हल्दी की तरफ बाइक से जा रहे थे कि बहादुरपुर चट्टी पर सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर-ट्रॉली से जा टकराए. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया गया. जहां डाक्टरो ने संतोष राम पुत्र स्व० गोसाई राम को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे का इलाज चल रहा है घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरिक्षण के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दे कि मृतक संतोष राम के पिता की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी. मृतक दो बहन तथा दो भाई था. जिसमे एक बहन की शादी हो गई है. मृतक संतोष बिजली विभाग में प्राईवेट लाइनमैन का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था. अब उसकी मृत्यु के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी उसके बड़े भाई अनिल पर आ गई है.

-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.