सहतवार(बलिया)। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को योग के माध्यम से निरोग रहने के लिए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योग प्रचारक प्रकल्प विजय शंकर योगी द्वारा निःशुल्क पांच दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर लगाया गया. शिविर के बाद ग्राम सभा आसमान ठोठा में नशा मुक्त अभियान चलाकर ग्रामीणों व नौजवान युवकों को नशे से दूर रहने के लिए नशा मुक्त रैली निकाली गयी. युवाओ ने नशा से दूर रहने की शपथ ली.
विजय शंकर योगी ने कहा कि योग ही एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा आम आदमी सैकड़ो वर्ष निरोग रहते हुए सुखी जीवन व्यतित कर सकता है. आप अपने कीमती समय में प्रतिदिन थोड़ा समय निकालकर योग को दें और अन्य लोगो को योग के बारे मे जनकारी दें, ताकि आप लोगों के साथ साथ उनका जीवन भी सुखमय रहे.
इस अवसर पर अशोक राम, संजय कुमार राम, राजेश कुमार पांडे, बंटी राम, लालजी यादव, गौतम चौहान, सुभाष गोंड, गुड्डू चौहान, अखिलेश राम सहित अन्य लोग उपस्थिति थे.