असंतुलित होकर पेड़ से टकराई टाटा सफारी, तीन की मौत, दो घायल

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरूवारबारी सुखपुरा मार्ग पर मिड्ढा के बासपली के पास सोमवार की शाम चार बजे सुखपुरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सफारी गाड़ी असन्तुलित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है, दोनों को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार मृतकों में रोहित पाण्डेय (25) निवासी बांसडीह थाना क्षेत्र के राजा गांव, प्रवीण सिंह (30) निवासी सुखपुरा थाना क्षेत्र के पिपरौली, संजय यादव (45) सुखपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर उदयभान गांव शामिल है. इसके अलावा घायलों में अतुल सिंह (24) निवासी सुखपुरा थाना क्षेत्र के खरीदपुर पचखोरा और लक्ष्मी सिंह (17) भीमपुरा थाना क्षेत्र के जजौली की निवासी हैं. दोनों को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’