दबाव में टेंगरहीं की दुकान निलम्बित नहीं करने पर पूर्ति निरीक्षक की तहसील में पिटाई

​बैरिया(बलिया)। स्थानीय तहसील के पूर्तिनिरीक्षक कार्यालय बन्द होने के बाद सीढियों से नीचे उतर रहे पूर्ति निरीक्षक दिनेश सिंह को तीन लोगो ने लात घूंसे से पिटाई कर दी. यह देख वहां काफी लोग इकट्ठा हो गये. मारने वाले लोग धमकी देते वापस चले गये. मोबाइल पर पूछे जाने पर पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि टेंगरही गांव के कोटे की दुकान की शिकायत आई है. मैं ही जांच के लिये गया था. वहां जांच मे शिकायतकर्ता जिसके नाम से कम्प्लेन है, वह वहां का कार्डधारक ही नहीं है. वहां उपस्थित लोगोंं ने अपना बयान दिया है. मुझे मारने, गाली व धमकी देने वाले लोग उस दुकान को निलम्बित करने का दबाव बना रहे थे. मैं ने अपनी विवशता बतायी. जिस पर वह लोग हमारे साथ मार पीट किये है. हमलावर के पीठ पर मजबूत राजनीतिक हाथ है. बल्कि उनमे एक जनप्रतिनिधि के परिवार के सदस्य थे. मै इस मामले मे जाकर जिलाधिकारी व जिलापूर्ति अधिकारी को तथा कर्मचारी संगठन को जानकारी देकर उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई करूंगा. तहसील बंद हो चुकी है. मै अकेला हूँ और खतरे मे हूँ . इस बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अतुल राय ने किसी तरह की जानकारी होने से इंकार किया. कहा तहरीर आयेगी तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई करेगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’