बैरिया(बलिया)। निकट भविष्य मे महुली घाट पर पक्का पुल निर्माण की सम्भावना बनती दिख रही है. ग्राम प्रधान का प्रयास धीरे धीरे रंग लाने लगा है. मांग पत्र पर कागजी कार्यवायी प्रारम्भ हो गयी है. उप्र बिहार को जोड़ने के लिए गंगा घाट महुली पर लोक नायक जयप्रकाश नरायण की स्मृति मे पक्का पुल निर्माण की कागजी कार्यवायी प्रगति पर हैं. महुली घाट पर पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर कोड़रहा नौबरार की ग्राम प्रधान रुबी सिंह ने प्रधान मंत्री के अलावे सड़क राज परिहन,राज मार्ग एंव पोत परिवहन मंत्री भारत सरकार को पत्र भेजा था. पत्र का संज्ञान लेते हुए मत्रांलय के निजी सचिव वैभव डांगे ने ग्राम प्रधान को पत्र के माध्यम से अवगत कराया हैं कि महुली घाट पर पक्का पुल निर्माण के लिए अग्रिम कार्यवायी हेतु डी जी(आर डी) सड़क परिवहन एंव राज मार्ग मंत्रालय को प्रेषित किया गया है.
पत्र मे ग्राम प्रधान ने लिखा था कि महुली घाट पर पक्का पुल आवश्यक है. वहां पर पीपा पुल तो बिहार सरकार द्वारा लगाया जाता है. परन्तु बाढ़ के दिनो मे पुल खुल जाने से दोनों राज्यो का सम्पर्क टूट जाता है. गमनागमन, रोजगार आदि सब ठप्प हो जाता है. पक्का पुल निर्माण हो जाने से उप्र से बिहार की राजधानी पटना की दूरी भी कम हो जायेगी. पत्र का संज्ञान उप्र के प्रमुख सचिव ने भी लिया है, और लोक निर्माण विभाग से शीघ्र रिपोर्ट तैयार कर भेजने का आदेश दिया है.