बैरिया: बंदर के हमले से युवक घायल, करंट लगने से एक की मौत

क्षेत्र के नारायणगढ़ निवासी ऋतुराज पटेल (15) पुत्र जयप्रकाश पटेल की मौत गुरुवार की देर शाम विद्युत पोल से टूटकर गिरे तार में प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मांझी पिकेट से बैरिया पुलिस ने 110 पाउच देसी शराब के साथ किया युवक गिरफ्तार

एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बतलाया की चांद दियर चौकी प्रभारी बांक बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ माझी पुलिस पिकेट पर बिहार जाने आने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे.

उसी दौरान बाइक से पीछे बैग में 110 पाउच पावर हाउस ब्रांड देसी शराब लेकर जा रहे युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई.

युवाओं को रोजगार सृजन हेतु बैंक ऋण सुविधा, जिला ग्रामोद्योग विभाग ने की पहल

जनपद के इच्छुक लाभार्थी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्र आनलाईन www.kviconline.gov.in Agency KVIB के माध्यम से भर सकते है.