![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2022/10/Netaji-worked-to-bridge-social-inequality-MLA-Ziauddin-Rizvi.jpg)
क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने शोक व्यक्त कर याद करते हुए कहा नेता जी जमीनी हकीकत से रूबरू होते थे। उन्होंने सामाजिक असमानता को पाटने का काम किया. नेता जी की खासियत थी जो कह देते उसे हर हाल पूरा करके ही दम लेते. इसलिए उनके नाम को लेकर स्लोगन दिया गया कि जिसने कभी झुकना नहीं सीखा उसका नाम मुलायम है.