![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2022/11/Brother-in-law-died-after-coming-under-the-grip-of-11000-bolts-of-wire1.jpg)
खानपुर निवासी संदीप तिवारी 18 वर्ष पुत्र राजेश तिवारी अपने जीजा गाजीपुर जिले के नशीदीपुर निवासी अजय पांडे 24 वर्ष पुत्र रमेश पांडे के साथ सुबह शौच करने के लिए जा रहा था अभी घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर गया था कि पहले से खेत में जुट कर गिरा 11000 वोल्ट के तार के चपेट में दोनों आ गये. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.