नगवा से वारंटी गिरफ्तार, दुबहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

स्थानीय पुलिस को एक वांछित वारंटी के गिरफ्तारी में सफलता मिली है.दुबहर,बलिया में वांछित कई महीनों से फरार चल रहा वांछित वारंटी अभियुक्त चन्द्रशेखर यादव पुत्र सिंहासन यादव नगवा थाना दुबहर जिला बलिया को 14 जुलाई को 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया.