ट्रैक्टर चोरी का वांछित तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार विकास के पास से लोडेड पिस्टल भी बरामद किया गया है. एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि गत शुक्रवार को लीला छपरा,बैरिया निवासी सुशील गुप्ता की ट्रैक्टर को चोरों ने चुरा लिया था. जिसका तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर 12 घंटे के अंदर ही दो चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चुराने के दौरान साथ रही दो स्कार्पियो को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया था जबकि दो आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर थे.

चोरी की घटनाओं में लिप्त पांच व्यक्तियों को रेवती पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार तीन व्यक्तियों की निशानदेही पर दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार तथा विभिन्न जगह से चुराए गए सात अदद सोने की अंगूठी, दो अदद सोने की चूड़ी,दो अदद सोने की चेन,एक जोड़ी झुमका, एक हार सहित एक लाख अस्सी हज़ार रूपये तीन सौ रूपये नगद बरामद कर लिया.