
जनपद के खेजूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फिरोजपुर निवासी कांति देवी पत्नी कामता गुप्ता गुरुवार को अपने घर से राखी बांधने अपने मायके मऊ जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलौली के लिए निकल पड़ी थी, लेकिन उन्हें बेल्थरा रोड फल व मिठाई लेनी थी, जिसके दौरान बेल्थरारोड में सड़क पर गिरे रुपये बता कर ठगों ने बटवारा करने के मामले में उन्हें फंसा कर उनके सारे जेवरात शरीर से उतरवा लिए और 3500 रुपये भी ठगी का शिकार बनाकर चंपत हो गए.