पिछले लगभग डेढ़ साल से सड़क निर्माण आधा अधूरा कर छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के पहले इस सड़क का निर्माण चौकिया मोड़ से तेंदुआ ग्रामसभा तक किया जाना था लेकिन चौकिया मोड़ से मधुबन ढाला तक ही अंतिम लेयर का टीचिंग छोड़ टीचिंग कर दिया गया. जिससे चौकिया मोड़ से मधुबन ढाला तक सड़क के अंतिम लियर छोड़ के पिचिंग कार्य हो जाने से लोगों को राहत की सांस तो मिल गई है. पर वहीं बेल्थरारोड मधुबन ढाला से तेंदुआ ग्राम सभा सड़क न बनने से सड़क किनारे रहने वाले लोगों को धूल मिट्टी और कंकड़ जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
Tag: #submitted
ज्ञापन में कहा गया है कि घाघरा नदी के कटान से किसानों की फसल के साथ कृषि भूमि नदी में समा गई है और आज भी कटान का दौर जारी है. बची फसल कृषि भूमि का कटान होने से किसान भुखमरी के कगार पर खड़े है. विगत दिनों कटान स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने जिला अधिकारी बलिया से कोई ठोस कदम उठाने हेतु जिलाधिकारी से वार्ता किये थे .लेकिन आज तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया.
पत्रक में बलिया जनपद के सूखाग्रस्त एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां की समस्याओं के समाधान हेतु मांग की गई है. इसमें कहा गया है कि बलिया जनपद की भौगोलिक स्थिति ऐसी है की तीन तरफ से नदियों से घिरा हुआ है. नदियों के बाढ़ को रोकने वाले बंधे इतने पुराने और जर्जर हो चुके हैं कि इस जनपद के लोग प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका को झेलने को मजबूर हैं.