कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पवित्र सावन मास में भगवान भोलेनाथ का पूजन पूरे समाज के लिए सुखदायक हो ऐसी कृपा बनी रहे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अमर शहीद मंगल पांडे के इस पवित्र धरती पर आकर के मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
Tag: #Shivatemple
ग्रामीणों के मुताबिक बांसडीह के राजा रहे शुभ नारायण पांडे जंगल में स्थित किसी चीज की खुदाई करा रहे थे कि इसी बीच उनको खम्भे के आकार का एक शिवलिंग दिखाई दिया. शुभ नारायण पांडे इस शिवलिंग को बांसडीह नगर में लाकर स्थापित करना चाहते थे. लेकिन खुदाई के बाद भी शिवलिंग जमीन से बाहर नहीं आ सका और वहां खून की धारा बहने लगी.