Tag: #SevaSansthan
मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह एवं कार्यक्रम के आयोजक विनय कुमार जयसवाल ने भगवान शिव के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया. कथा वाचक स्वामी अंजनी दास ने शिव महिमा का वर्णन करते हुए कहा की भगवान शिव महादेवों के देव एवम गुरुओं के गुरु है. भगवान शिव के नाम उचारण से ही कष्ट दूर हो जाते है इनका पूजा अर्चन से सब कुछ पाया जा सकता है.