बेल्थरारोड में घाघरा उफान पर है। घाघरा की उठती लहरों से क्षेत्र में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। तटवर्ती इलाकों की तरफ नदी का बढ़ना जारी है। नदी के पानी ने तटवर्ती गांव और खेतों में खड़ी फसल पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। किसान फसल के नुकसान को लेकर परेशान हैं। नदी के कहर से तुर्तीपार स्थित शमशान घाट भी अछूता नहीं रह सका है तथा वह भी पूरी तरह पानी में डूब चुका है।
Tag: #Saryuriver
बांसडीह तहसील के कोटवा, मनियर बाजार, मलाहीचक सहित आस पास के गांवों में तेजी से सरयू का पानी बढ़ रहा है। जिसके कारण बिजली तक काट दी गई है। स्थानीय लोग परेशान दिख रहे हैं। जहां लोगों में भय व्याप्त है। सुल्तानपुर ,रिगवन छावनी, सहित अन्य गांव के लोग दिक्कतों में हैं। नाव की कोई व्यवस्था अभी तक नही हुई है। ना ही कोई अधिकारी कही भी नजर कर रहा है। बाढ़ पीड़ितों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया हैं।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि देवरिया के मइल थाना क्षेत्र के बढ़या हरदो गांव निवासी दिनेश यादव बलिया व देवरिया को जोड़ने वाली भागलपुर पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी. पुल पर पड़ी साइकिल व उसके साथ एक थैले में पाए गए एक दवा की पर्ची से यह अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि उसको सरयू नदी में कूदते समय किसी ने देखने का दावा नहीं किया है.