
देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के भोड़वार से खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी गांव बारात आयी थी. बारात में आये पांच लोग कार( यूके 07 v 6999) से वापस घर जा रहे थे. अभी वे तिलौली गांव के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही बेल्थरारोड डिपो की बस से टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी आस पास के लोगों की नींद खुल गई.