Tag: #roadaccidents
चौकिया मोड़ से तेंदुआ ग्राम सभा तक सड़क निर्माण कार्य डेढ़ साल से छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. जहां मधुबन ढाला से चौकियां मोड तक पिचिंग की अंतिम लेयर का काम छोड़ कर पिचिंग कार्य किया जा चुका है. तो मधुबन ढाला से ग्राम तेन्दुआ तक सड़क पर मिट्टी कंकड़ डालकर छोड़ दिया गया है. जिससे आए दिन बाइक, साइकिल चालक अनियंत्रित हो कर पलट जाने से चोटिल हो जाते हैं.