
Tag: #return


अनूप यादव संत पुष्पा इंटर कॉलेज में वह दसवीं में पढ़ता था. वह अपने घर से 24 जुलाई को साइकिल से सवार होकर मालीपुर बैंग सिलाई करने के लिए गया था. देर शाम वापस नहीं आने पर अनूप यादव के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन पुत्र को ना पाकर पिता को किसी अनहोनी का आशंका सताने लगा पिता ने तुरंत ने इसकी लिखित तहरीर उभाव पुलिस को दी है.