Tag: #resolutionday
बैरिया के उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने संबंधित पुलिस अधिकारियों, राजस्व कर्मियों को पत्र लिखकर बेहतर तालमेल के साथ प्रकरणों के निस्तारण के लिए गुरुवार को निर्देशित किया है.
बताते चलें कि संपूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग से सम्बधित बहुत सारे मामले आते हैं, और उनका समय से निस्तारण नहीं होने पर समाज में कई तरह की समस्याएं खड़ी हो जा रही हैं. वहीं राजस्व कर्मी और पुलिस विभाग इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
शनिवार को थाना समाधान दिवस पर कुल 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 8 का निस्तारण मौके पर ही उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर और क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर ने कर दिया. 12 आवेदन पत्र के लिए अलग अलग टीम बनाई गई। पुलिस और राजस्व के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले का निस्तारण कराने के लिए उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर में आदेशित किया.