आम आदमी पार्टी ने गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ के अंतर्गत निकाली झाड़ू रैली

आप नेता अर्जुन जयसवाल एवम विधान सभा अध्यक्ष अंजनी तिवारी के नेतृत्व में झाड़ू चलाओ गंदगी हटाओ यात्रा का शुभारंभ किया.

परमज्ञान एकलव्य सेवा संस्थान ने शैक्षणिक कार्यक्रम और प्रभात फेरी में बच्चों को पढ़ाना है, गरीबी को हटाना के लगे नारे

विगत 15वर्षों से एकलव्य मिशन अपने शैक्षणिक कार्यों एवम निचले स्तर के गरीब असहाय के प्रति उनके जीवन में शिक्षा का एक ज्योति जगाना, मुख्य उद्देश्य रहा है और सदैव रहेगा.

जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों की सुनी समस्याएं, उनको जल्द दूर करने का दिया आश्वासन

सैनिकों ने बताया कि कुछ सैनिकों की पेंशन समय से नहीं मिल रही है. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोषागार से अपने सभी अभिलेख पूर्ण करा लें, तभी पेंशन समय से मिलेगी. इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों ने सैनिकों के लिए बने विश्राम कक्ष की व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया और कहा कि वहां पर समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाए. कुछ भूतपूर्व सैनिकों के जमीन या फिर किसी प्रकार के विवाद चल रहे हैं, इस संबंध में उन्होंने एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी को निर्देश दिया कि उन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए.