Tag: MLA
क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने शोक व्यक्त कर याद करते हुए कहा नेता जी जमीनी हकीकत से रूबरू होते थे। उन्होंने सामाजिक असमानता को पाटने का काम किया. नेता जी की खासियत थी जो कह देते उसे हर हाल पूरा करके ही दम लेते. इसलिए उनके नाम को लेकर स्लोगन दिया गया कि जिसने कभी झुकना नहीं सीखा उसका नाम मुलायम है.
पूर्व विधायक ने कहा कि बलिया में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. सुरहा ताल में आई बाढ़ से 30 गांव प्रभावित हैं इसके बावजूद भी यहां के नुमाइंदे व प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है. पूरा बलिया शहर पानी पानी है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहें हैं. नेटवर्क रहता नहीं और आनलाइन पढ़ाई के नाम पर छात्रों को ठगा जा रहा है.