अलमचक-दुबहर निवासी विजय राम (40वर्ष) पुत्र स्व• उग्रह राम सीएचसी दुबहर से दवा लेकर पैदल ही अपने घर आ रहा था। वह एनएच 31 के पास अपने अलमचक स्थित घर पहुंचने वाला ही था कि हल्दी की तरफ से द्रुत गति से आ रही हाइड्रा ने पीछे से उसे जोरदार धक्का मार दिया। जिसके कारण वह वहीं पर गिरकर छटपटाने लगा।