Tag: #liquor
पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैय्यर के निर्देश पर जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उभांव तथा भीमपुरा थाने की पुलिस ने 24 घंटे में 4 लोगों को अवैध चाकू और शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर सक्षम न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु चालान कर दिया है.
एशिया का सबसे बड़ा ताल सुराह ताल जो 14 कोस में स्थित है. जिसके क्षेत्रफल सदर से लगायत बांसडीह तहसील तक पड़ता है। ऐसे में बांसडीह तहसील इलाका में पड़ने वाला राजपुर के भाई जी के बारी से सटे सुरहा ताल से बांसडीह कोतवाली पुलिस ने देशी शराब ( जहरीला शराब कहा जाय तो कोई गलत नहीं ) बनाने का जखीरा जिसमे लगभग 10 कुंतल लहन,शराब,व बनाने के उपकरण को बरामद करते हुए सब कुछ मौके पर ही नष्ट पर कर दिया.
मनियर पुलिस द्वारा एलासगढ़ सरकारी ट्यूबेल के पास जाकर देखा गया तो दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनको चारों तरफ से घेरा मार कर पकड़ा गया तो एक व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया व दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया गया। उसकी जमातलाशी ली गयी तो पास में रखी 04 बोरी में 25 पेटी 8 PM अवैध शराब बरामद हुई ।प्रत्येक पेटी में 48 पीस 180 ML अवैध अंग्रेजी शराब कुल 216 लीटर व पास में खड़ी एक अदद मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त को हिरासत में लिया गया तथा बरामद माल व वाहन को पुलिस कब्जे में लेकर थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई की।