स्कूल में लगे दो टुल्लू पम्पों पर बीती रात चोरों ने किया हाथ साफ

स्थानीय नगर के वार्ड नं 6 में बीज गोदाम मार्ग पर स्थित एक विद्यालय में लगे दो टुल्लू पम्पों पर बीते सोमवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. सुबह जब पानी चढ़ाने के लिए गृह स्वामी गये तो मोटरों को गायब देख उनके होश उड़ गए.