
Tag: #jumped


घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि देवरिया के मइल थाना क्षेत्र के बढ़या हरदो गांव निवासी दिनेश यादव बलिया व देवरिया को जोड़ने वाली भागलपुर पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी. पुल पर पड़ी साइकिल व उसके साथ एक थैले में पाए गए एक दवा की पर्ची से यह अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि उसको सरयू नदी में कूदते समय किसी ने देखने का दावा नहीं किया है.
