
Tag: #jawan


संजीत कुमार सिंह (40) पुत्र हरिद्वार सिंह दिल्ली के 122 वी बटालियन सीआरपीएफ में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान इनकी तबीयत खराब हो गई. साथियों ने दिल्ली के एशियन अस्पताल फरीदाबाद में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार की दोपहर में उन्होंने अंतिम सांस ली. इसकी सूचना अधिकारियों ने संजीत के परिजनों को दी तो कोहराम मच गया.

दोकटी थाना क्षेत्र के कर्णछपरा निवासी व त्रिपुरा पुलिस में बतौर तैनात जवान अमरजीत सिंह उर्फ सुनील सिंह (30) पुत्र विजय सिंह का विगत एक माह से वाराणसी के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. अभी दो रोज पहले वाराणसी से अपने परिजनों के साथ कर्ण छपरा अपने गांव आये थे. शनिवार की रात अपनी पत्नी से चेहरा देखने के लिये शीशा की डिमांड की. अपना चेहरा देखने के उपरांत अमरजीत ने पत्नी से लाइसेंसी पिस्टल को आलमारी से निकालने के लिये कहा. पत्नी से अमरजीत ने गर्म लहजे में डांट कर पिस्टल जबरिया मंगवाया और थोड़ी देर बाद ही कनपटी पर गोली मारकर जिंदगी को अलविदा कह गया.