Tag: #Inauguration
प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव एस.एल.पाल , क्रीडा परिषद सचिव डॉ. विवेक सिंह, संयोजक प्रो. फूलबदन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. चैस की महिला वर्ग में विश्वविद्यालय परिसर की प्रज्ञा सिंह (वाणिज्य विभाग) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वहीं नरहेजी महाविद्यालय की सारिका यादव ने रजत पदक एवं टी .डी .कॉलेज की सलोनी वर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया.