सिकंदरपुर सूर्योपासना का प्रमुख पर्व डाला छठ सोमवार की भोर में उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देने का साथ ही हुआ संपन्न घाटों पर छठ गीत गूंजते रहे. महिलाएं उगी हे सुरुज देव भेल भिनसरवा… आदि गीत गाकर सूर्य से उगने की विनती कर रही थीं. सूर्योदय होते ही महिलाओं ने कमर तक पानी में खड़े रहकर अर्घ्य दिया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.
बलिया शहर डाला छठ के मौके पर जनता फ्रंट ने 451 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी, फल और अन्य पूजन सामग्री वितरित की जनता फ्रन्ट के महामंत्री राजेश कुमार द्विवेदी (राजेश्वर) ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही परमात्मा की सच्ची आराधना है.