सांसद वीरेन्द्र सिंह ’’मस्त’’ने विराट किसान मेले में कहा कि ’कृषि की अर्थव्यवस्था शक्तिशाली होने पर ही देश की अर्थव्यवस्था समृद्ध हो सकती है, उन्होने अपने उद्बोधन में जनपद के कृषको कोे खेती हेतु तीन मंत्र बताते हुए कहा कि कृषक अधिक उत्पादन, कम लागत, व अधिक पैसे में अपने उत्पादन को विक्री कर अपने आय को दुगुना कर सकते है.
Tag: #cutting
बाढ़ पीड़ितों ने सांसद से का ध्यान अपेक्षित करते हुये कहा कि नेताजी गांव से बाढ़ का पानी तो निकल गया है लेकिन गांव के इर्द गिर्द हुये जलजमाव के कारण सड़न होने से दुर्गंध व अन्य बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है. स्वास्थ्य विभाग इससे बचाव निजात पाने के लिये गांव में कहीं पर भी छिड़काव नहीं किया गया. ग्रामीणों में विषैले जीव जंतुओं का डर बना हुआ है.