Tag: #construction
पिछले लगभग डेढ़ साल से सड़क निर्माण आधा अधूरा कर छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के पहले इस सड़क का निर्माण चौकिया मोड़ से तेंदुआ ग्रामसभा तक किया जाना था लेकिन चौकिया मोड़ से मधुबन ढाला तक ही अंतिम लेयर का टीचिंग छोड़ टीचिंग कर दिया गया. जिससे चौकिया मोड़ से मधुबन ढाला तक सड़क के अंतिम लियर छोड़ के पिचिंग कार्य हो जाने से लोगों को राहत की सांस तो मिल गई है. पर वहीं बेल्थरारोड मधुबन ढाला से तेंदुआ ग्राम सभा सड़क न बनने से सड़क किनारे रहने वाले लोगों को धूल मिट्टी और कंकड़ जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
हादसा बैरिया बाजार के खाकी बाबा के पोखरे के पास हुआ. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान पर हादसा तब हुआ जब मकान निर्माण के लिए हरे बांस की बल्ली बना कर सेटरिंग खोलने का काम चल रहा था. जिसमे ये मजदूर काम कर रहे थे. रेवती नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 06 निवासी त्रिभुवन वर्मा 45 वर्ष निर्माणाधीन मकान में काफी दिनों से मजदूरी का काम कर रहा था.
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस- वे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहित करने वाली संस्था द्वारा किसानों को बिना नोटिस और बिना सूचना दिए, उनके खेतों में पत्थर गाड़े जाने को लेकर किसानों में जबरदस्त आक्रोश है. जिसको लेकर शनिवार को क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने बैरिया संपूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर बैरिया थाने में मौजूद उप जिलाधिकारी बैरिया अत्रेय मिश्रा के समक्ष प्रदर्शन किया,और प्रशासन विरोधी नारे लगाए.