Tempo drivers facing shortage of CNG gas blocked Sahatwar Revati road

सीएनजी की किल्लत झेल रहे टेंपो चालकों ने सहतवार रेवती मार्ग को किया जाम

कभी कभी मिलती भी है तो लम्बी लाइन लगाना पड़ता है. वो भी सहतवार आने जाने में ज्यादा खर्च हो जाता है. ऐसे में हम लोग घर का खर्च चलायेंगे कि गाड़ी का लोन भरेंगे. गाड़ी खरीदने जाने पर कहा जाता है कि सीएनजी वाली गाड़ी लिजिए.