![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2022/10/The-movement-of-big-vehicles-will-come-to-a-standstill-till-the-repair-work-of-Turtipar-Bhagalpur-bridge-of-Ubhav-police-station-area-is-done.jpg)
सेतु निगम के अधिकारियों ने इसकी जानकारी पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी रसड़ा को दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंच क्षेत्रीय अधिकारी शिवनारायण वैस. तो वहीं देवरिया जनपद के मईल थाना उप निरीक्षक शैलेश कुमार ने सेतु निगम के पुल को पार करते ही एक साथ 28 ओवरलोड ट्रक को लाइन से खड़ा कर एक लाख बीस हजार का जुर्माना ठोक दिया. जिससे ट्रक के मालिकों में हड़कंप मच गया.