हड़ियांकला गांव की संगीता देवी पत्नी स्व आदित्य नारायण तिवारी का खाता स्थानीय नगर के स्टेट बैंक में संचालित है।इस खाते से बीते 11 नवंबर को उचक्कों द्वारा पांच सौ,तीन सौ तथा सात सौ रुपए के हिसाब से पन्द्रह सौ रुपए निकाल लिए गए।उधर 14 नवंबर को भी पांच पांच सौ रु करके दो बार में उचक्कों ने एक हजार रुपये निकाल लिए.