सहायक आयुक्त ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं, किया जागरूक

सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय वेदप्रकाश मिश्र ने व्यापारियों कहा कि जो खाद्य सामग्री आप खरीद रहे है या किसी थोक व्यापारी को बेच रहे है उसका स्टॉक सही तरह से रखे साथ ही उन्हें बिल भी दे.

एसएचओ मनियर ने साइबर क्राइम से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक, बताए उपाय

साइबर हमलावर हमेशा लोगों का सुरक्षित डेटा हैंग कर लेते हैं. जो बहुत बड़ा साइबर अपराध है इसलिए हमेशा अपने डेटा की जानकारी कभी भी किसी के साथ शेयर न करें.

अपने एटीएम कार्ड का सीवी नंबर, मोबाइल पर आने वाले ओटीपी किसी को शेयर न करें. अनचाहें लिंक, अनजान व्यक्ति को मोबाइल से रकम की लेन देन न करें, किसी अजनबी से सोशल साइट्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर पर दोस्ती न करें, लाटरी, इनाम ,ईमेल का रिप्लाई न करें, पेटीएम, फोन पे, गूगल पे आदि पर रिक्वेस्ट मनी कदापि स्वीकार न करें.

news update ballia live headlines

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अमृत गाथा सुनाकर देश प्रेम के प्रति किया जागरूक

विद्यालयों में बच्चों को आजादी के दौरान शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अमृत गाथा सुनाकर देश प्रेम के प्रति जागरूक किया गया. रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा विद्यार्थियों को रेल लाइन पार करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया गया. जवानों ने रेल संपत्ति की सुरक्षा एवं चलती ट्रेन में संदिघ्ध सामान या व्यक्ति की सूचना देने के बारे में बताते हुए स्वयं की सुरक्षा के उपाय बताया गया.