पांडेपुर ढाला पर 6 सूत्री मांगों को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन दूसरे दिन प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह व सांसद नीरज शेखर के आश्वासन पर हुआ समाप्त

ग्रामीणों के छः सूत्रीय मांगों में मेन फोकस गांव के कोटेदार प्रदीप सिंह के खिलाफ था. क्रमिक अनशन के दूसरे दिन शुक्रवार को सिताब दियारा में आगामी 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करने तथा वहां पहुंच रहे प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की सिताबदियारा के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में भाग लेने जा रहे प्रदेश के पर्यटन मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर पांडेपुर में आंदोलित लोगों को देखकर रुक गए और अनशन स्थल पर पहुंचकर उनकी समस्याओं व मांगों की जानकारी लेने के बाद उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया.

सचिव के साथ धक्का मुक्की को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना, आश्वासन पर उठे कर्मचारी

विकासखंड सोहांव के ब्लाक मुख्यालय पर सुबह में कहासुनी के बाद धक्का मुक्की हो गई इस घटना से ब्लाक के कर्मचारी आंदोलित हो गए और कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए.