
घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के करमानपुर में रुबी गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता के घर का है. मंगलवार के दिन लगभग 11 बजे एक भिखारी के रूप में भिक्षा मांगने भिखारी आया. दरवाजे पर बोलने के बाद घर से रूबी गुप्ता ने भिक्षा देने के लिए बाहर निकली भिखारी को भिक्षा देकर जैसे ही अंदर जाकर दरवाजा सटाकर रुबी गुप्ता अपने रसोई घर में पहुंचकर खाना बनाने लगी