चौकी इंचार्ज चांददियर बांक बहादुर सिंह ने बताया तीनों लोग तीन जरकन में भरकर अप मिश्रित कच्ची शराब लेकर नाव से बिहार जाने के फिराक में थे. तभी मुखबिर की सूचना पर इनकी घेराबंदी की गई. दो लोग भाग खड़े हुए, जबकि विश्वेश्वर राम को पुलिस ने 40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.